चुनाव – 2019 : कुछ बातें


1. राजस्थान में बीजेपी की क्या स्थिति रहेगी ? – 20 सीटें (विकल्प गणना के अनुसार)

2. वैभव गहलोत क्या चुनाव जीतेंगे – नहीं |

3. पश्चिम बंगाल में बीजेपी को कितनी सीटें – 10-15 सीटें - कम से कम 10 (विकल्प गणना के अनुसार)

4. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिलेंगी – 40 के आसपास |

5. प्रधानमंत्री कौन – जन्म कुंडली न होने के कारण प्रश्न कुंडली द्वारा हल करने पर पाया कि नरेन्द्र मोदीजी का रास्ता आसान नहीं है | हालाँकि उनके ग्रहों की स्थिति कुछ ठीक है जो उन्हें अंततः इस कुर्सी पर आसीन कर देगी पर पूर्व की तुलना में बीजेपी को विकल्प गणना अनुसार 185 सीटें (इसमें गठबंधन शामिल नहीं है) मिलने का अनुमान है| एक रिश्तेदार ने पूछा था कि क्या ममता बनर्जी, मायावती, राव, नितिन गडकरी आदि में से कोई प्रधानमंत्री बनेगा जिसका उत्तर है कि इनमें से कोई नहीं बनेंगे|

(इन गणनाओं से जुड़े चार्ट्स व विवरण बाद में प्रकाशित किये जायेंगे| उपर्युक्त कथन किसी की भावनाओं या पार्टी विशेष की विचारधारा से जुड़कर नहीं है | ये मात्र ज्योतिष गणनाएँ हैं | इनका उद्देश्य इतना ही बताना है कि ज्योतिष एक विज्ञान है और उसमें असीम संभावनाएँ मौजूद हैं | )

No comments:

Post a Comment